– आकाशवाणी की एआईआर नेक्स्ट प्रतियोगिता में बुविवि के पत्रकारिता विभाग के तीन छात्र चयनित

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार और पत्रकारिता विभाग में आकाशवाणी केंद्र झांसी द्वारा आयोजित एआईआर नेक्स्ट कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता में बीए पत्रकारिता प्रथम वर्ष के छात्र हर्ष प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आकृति श्रीवास्तव द्वितीय एवं एमए पत्रकारिता की द्वितीय वर्ष की छात्रा अराधना नामदेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयनित छात्रों को आकाशवाणी केंद्र पर एक दिन के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही आकाशवाणी दिल्ली से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों को मेरे सपनों का भारत, शक्तिमती नारी, कौशल निर्माण भारत, युवाओं के प्रतिरूप शिक्षा संस्कृति, भारतीय बोली और संस्कार, और बढ़ता भारत विषय पर 3 मिनट तक प्रस्तुति देनी थी। प्रतियोगिता का निर्णय आकाशवाणी झांसी के कार्यालय प्रमुख कुंज बिहारी, जनसंचार और पत्रकारिता विभाग के पूर्व समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी एवं आकाशवाणी केंद्र की कार्यक्रम अधिशासी अंजली कुमारी ने किया। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वयक जय सिंह ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के महत्व के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों के व्यवहारिक ज्ञान में वृद्धि होती है। इस अवसर पर शिक्षक राघवेंद्र दीक्षित, उमेश शुक्ला, अभिषेक कुमार एवं सतीश साहनी उपस्थित रहे।