उपचार में लापरवाही व रुपए वसूलने का लगाया आरोप

झांसी। मेडिकल कॉलिज के सामने स्थित एक नर्सिंग होम में उपचार के दौरान सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने दम तोड़ दिया तो आक्रोशित परिजनों ने मरीज के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया। उनका आरोप था कि नर्सिंग होम के एक व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकाया।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित आइटीआइ निवासी एसी मैकेनिक मनोज अहिरवार सोमवार की रात अपना काम निपटाने के बाद बाइक से घर जा रहा था। पॉलिटेक्निक के पास सड़क पर पड़ी गिट्टी पर उसकी बाइक फिसल गई। इससे वह घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजन उसे पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलिज ले आए। अपने मरीज के उपचार में देरी होते देख परिजन मनोज को मेडिकल कॉलिज के पास स्थित एक नर्सिंग होम ले गए।
मनोज की चाची ने आरोप लगाया कि नर्सिंग होम में मनोज को ठीक करने के नाम पर पहले 80 हजार रुपए, फिर 50 हजार रुपए जमा कराए गए। इसके बाद एक लाख रुपए और जमा कराए गए। इसके बाद मंगलवार को उससे किसी को मिलने नहीं दिया गया। बुधवार/ गुरुवार की रात अचानक उन्हें बताया गया कि मरीज की हालत खराब है, यदि वह उसे कहीं और ले जाना चाहे तो ले जा सकते हैं। इसके बाद गुरुवार को दिन में मनोज को मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों का आरोप है कि मनोज के इलाज में लापरवाही बरतने से उसकी मौत हो गई और उनसे जबरन पैसे ऐंठ लिए गए। परिजन जब अपने मरीज की बॉडी लेने गए तो उन्हें एक लाख से अधिक रुपए और जमा करने को कहा गया। इसलिए वहाँ हंगामा हो गया। इसी दौरान वहाँ नर्सिंग होम से सम्बन्धित एक युवक अपनी कमर में पिस्टल लगाकर पहुँचा और परिजनों को धमकाने लगा। शोर होने पर चौकी विश्वविद्यालय की पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस देर शाम तक दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाया।