गाँधी पहन कर खादी, दिला गए देश को आजादी लोक गीत बेहद पसंद किया गया

झांसी। मुक्ताकाशी मंच पर उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग़ बोर्ड द्वारा आयोजित मण्डलीय प्रदर्शनी में विभिन्न क्षेत्रों से लगी स्वदेशी उत्पादों की स्टालों पर रौनक देखते ही बनती है। रविवार को प्रदर्शनी मंच पर लोक गीत एवं राई नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम ने शमां बांध दिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने महात्मा गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ववलित कर किया। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर हरविन्दर और उनके साथियों से शानदार लोक गीत प्रस्तुत किये। इसमें “गाँधी पहन कर खादी देश को दिला दी आजादी” बहुत पसंद किया गया। राई नृत्य ने भी लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में अर्जुन सिंह चाँद, रिपु सूदन नामदेव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड झांसी के द्वारिका प्रसाद, कैलाश चंदेल , अखिलेश चतुर्वेदी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक लोग मौजूद रहे।