झांसी। संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में 15 मार्च को झोकन बाग स्थित कार्यालय परिसर में पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन सामाजिक, राजनीतिक व मीडिया जगत से कई गणमान्यों की उपस्थिति में धूम धाम से हुआ।
कार्यक्रम में बुंदेली राधा ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। इस दौराध भव्य रूप से गुलाल और फूलों की होली खोली गई। कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नृत्य और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि संघर्ष सेवा समिति द्वारा समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर संगठन के विस्तार, सामाजिक कार्य और आपसी सामान्य से बढ़ाने का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में होली मिलन समारोह पर सैकड़ों की संख्या में सदस्य गण, सहयोगी, पत्रकारगण, श्री गहोई वैश्य पंचायत के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों में मुख्य रूप से एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन, हिंदूवादी नेता विनोद अवस्थी, जयदीप खरे, लखनलाल सक्सेना, संतराम पेंटर, नितिन सरावगी, विशाल गुप्ता, डॉक्टर विजय पहारिया, सोनू ठाकुर एवं पत्रकारों में मुख्य रूप से मुकेश वर्मा, शशांक त्रिपाठी, राकेश शर्मा, दीपचंद चौबे, प्रमेन्द्र सिंह, रोहित झा, दीपक त्रिपाठी, भूपेंद्र रायकवार, अनंजय नेपाली, हेमंत यादव, हेमंत गुप्ता, दीपक चंदेल, शहजाद खान, रामसेवक अड़जरिया, रामकुमार साहू, श्री गहोई वैश्य पंचायत से पंच ओमप्रकाश खांगत, राधेश्याम नीखरा, सरपंच राम प्रकाश नाछोला, अमित सर जी, विशाल मैतेले, प्रकाश नेता, रमेश गैस वाले, राजू गुप्ता संजू डेंगरे आदि उपस्थित रहे। वही संघर्ष सेवा समिति से मोना रायकवार, अभिषेक कनौजिया, सतीश राय, रणबीर यादव, उमेश प्रजापति, वीरू रक्सा, मीना मसीह, देवेंद्र सेन, भूपेंद्र यादव, पवन वर्मा, सतनाम सिंह काके, अतुल मिश्रा, विनोद पुरी, कुसुम साहू, लखनलाल सक्सेना, राम अवतार राय, राजकुमार गुप्ता, धर्मेंद्र खटीक, बल्ले अग्रवाल, सुमित परिहार, भावना अग्रवाल, राज कपूर यादव, नीलू रायकवार, शिवानी, नेहा चौबे, शबनम खान, नीता माहौर, शुभम गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, भावना रजक, नैंसी नामदेव, दीक्षा साहू, राजू सेन सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद ने एवं अंत में बुंदेलखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज रेजा ने आभार व्यक्त किया।