झांसी। सवारी बनकर ई-रिक्शा लूटने वाले दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में 1 बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके साथी को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। उनके पास से लूटा गया ई-रिक्शा, मोबाइल, नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों ने रविवार रात करीब 10 बजे घटना को अंजाम दिया था और पुलिस ने महज 3 घंटे में ही घटना का खुलासा कर दिया।
रक्सा के सिजवाहा गांव निवासी रंजीत पुत्र मोतीलाल ई-रिक्शा चलाता है। रविवार रात को वह ई-रिक्शा लेकर घर जा रहा था। जब पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पहुंचा तो दो युवकों ने रोक लिया। बोले कि खोडन पुलिया तक चलना है। 90 रुपए किराया तय होने पर वह दोनों को लेकर खोडन पुलिया पर पहुंच गया। वहां पर सुनसान देखकर दोनों धमकाने लगे। ई-रिक्शा की चाबी, मोबाइल और 200 रुपए छीन लिए। तमंचा से गोली मारने की धमकी देते हुए रिक्शा लूट कर भाग गए।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया- पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करके बदमाशों की घेराबंदी की गई। मुखबिर की सूचना पर सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद मिश्र अपनी टीम के साथ सुदामापुरी के पास चेकिंग कर रहे थे तभी बदमाश ई-रिक्शा लेकर आए। जब उनको रोकने का प्रयास किया तो वे रुके नहीं और भाग निकले। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
काउंटर अटैक में कोतवाली क्षेत्र के गुलाम घोष खां पार्क निवासी विजय बाल्मीकि (20) पुत्र दिल्ले बाल्मीकि के पैर में गोली लगी जबकि उसके साथी कोतवाली के खजूर बाग निवासी करन झा (19) पुत्र जितेंद्र झा को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। उनसे लूट का माल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।