यात्रियों को किया जागरूक
झांसी। आगामी त्यौहारों दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ प्रयागराज, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त झाँसी के आदेशों के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आरपीएफ/ जीआरपी एवं डॉग स्कॉड स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत टीम द्वारा ट्रेनों, प्लेटफॉर्म, मैन गेट, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते समय पटाखे, विस्फोटक सामान, ज्वलनशील पदार्थ के साथ यात्रा न करने संबन्ध में जागरूक करते हुए भली-भांति समझाया गया कि यात्रा के दौरान ट्रेन के अन्दर या रेलवे परिसर में यदि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देने पर अतिशीघ्र आरपीएफ/ जीआरपी या रेलवे कर्मचारी को सूचित करने या रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना देने हेतु कहा गया। चेकिंग अभियान के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु या अप्रिय घटना संज्ञान में नहीं आई।