बीकेडी में संवाद कार्यक्रम आयोजित 

झांसी। गुरुवार को बुंदेलखंड महाविद्यालय के विधि विभाग द्वारा संवाद कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुश्री जीश्री देवी, पूर्व न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विधि व्यवसाय से जुड़े व्यावहारिक ज्ञान एवं न्यायिक सेवा के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की ।

उन्होंने महिला अधिवक्ताओं को होने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों एवं चुनौतियों से निपटने का मंत्र भी साझा किया। उन्होंने समय का ध्यान रखना, कार्य के प्रति समर्पण, सीखने की जिज्ञासा और कठिन परिश्रम को आत्मसात करना सफलता के लिए अपरिहार्य बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो .एस.के. राय ने किया एवं प्रो. एल.सी. साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य संजीव शेखर सिंह ने किया l इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉ. राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार प्रजापति, आदित्य कुमार सिंह, डॉ . अजीत गुप्ता, राधिका सिंह, विकास कटियार,कल्पना सिंह और समस्त छात्र-छात्राओं सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे l