झांसी। बुन्देलखण्ड कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सरस मेला में विद्यार्थियों द्वारा छात्र चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए चर्चा की गई। चर्चा में विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों द्वारा आत्मस्वावलंबन हेतु अभिप्रेरणात्मक सुझाव दिए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य, प्रो. (डॉ.) एस.के. राय द्वारा की गई। प्रो. स्मिता जायसवाल द्वारा स्वयं सहायता समूह के गठन पर प्रकाश डाला गया। प्रो. जितेंद्र कुमार तिवारी ने छात्र-छात्राओं को आत्मस्वावलंबन हेतु प्रेरित किया। डॉ. ब्रजेश मिश्रा ने कुटीर उद्योगों के संचालक पर प्रकाश डाला। चौपाल के पश्चात स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं दिव्यांगजन द्वारा निर्मित मोमबत्ती, जूट के सामान, अगरबत्ती, झाड़़ू, पोशाक, पापड़, मिट्टी के दिए इत्यादि के स्टॉल का शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा भ्रमण किया गया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने युवा उद्यमियों द्वारा सामान बनाने एवं उसको बेचने की प्रक्रिया को समझा। यह चौपाल चर्चा युवा छात्रों द्वारा बहुत पसंद की गई। विद्यार्थियों में प्रशांत, गर्वित, पंकज, रक्षित, रिंकी, शैली, अंशु, रूपाली, दीपू आदि उपस्थित रहे। शिक्षकों में डॉ. नरेंद्र गुप्ता, डॉ. रामदरश सिंह यादव, डॉ. धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ. पवन कुमार, डॉ. पारुल सिंह निरंजन आदि उपस्थित रहे।