झांसी। वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल उ.म.रे. विवेकानंद नारायण एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल कृष्णा नंद तिवारी के निर्देशानुसार सीमा तिवारी स्टेशन डायरेक्टर के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी निरीक्षक झाँसी स्टेशन विजेन्द्र कुमार कस्वां की अध्यक्षता व मुख्य नेतृत्व में आरपीएफ मित्र योजना समिति एवं रेल सुरक्षा बल स्टाफ के संयुक्त तत्वावधान में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी पर यात्रियों को जागरूक करने हेतु पत्रक वितरित कर जागरुकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान विजेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ स्टेशन पोस्ट ने यात्रियों को जानकारी दी कि यात्रा के दौरान किसी अपरिचित से कोई भी खाने पीने की वस्तु न लें अन्यथा आप जहर खुरानी के शिकार हो सकते हैं। किसी भी आपात स्थिति में मुख्य हेल्पलाइन नम्बर 139 पर सम्पर्क करें ताकि आपको आगामी स्टेशन पर मदद पहुंचाई जा सके।

स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी ने विशेषकर महिला यात्रियों को सचेत किया कि महिलाएं अपरिचित महिलाओं से जल्दी घुलमिल जाती है जबकि प्रायः महिलाएं ही अपरिचित महिलाओं का शिकार हो जाती है अतः यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। खिड़की के पास मोबाइल हाथ में लेकर ना बैठे, चैन, मंगलसूत्र, अन्य आभूषणों तथा अपने सामान की विशेष सुरक्षा करें।

अन्य वक्ताओं में सियाराम शरण चतुर्वेदी, नवीन गुप्ता, आनन्द कुमार सक्सेना, अजय मोदी ने यात्रियों से अपील की कि प्लेटफार्म एवं ट्रेन कोच में स्वच्छता बनाए रखें तथा गंदगी ना फैलाये, ट्रेन कै शौचालय में कोई भी अप्रयुक्त वस्तु ना डालें अन्यथा वह चौंक हो जायेगा, ट्रेन के दरवाजे लाॅक रखें तथा स्टेशन आने पर ही दरवाजा खोले, दरवाजे के पायदान पर बैठकर यात्रा ना करें , चलती ट्रेन से ना तो उतरे ना ही चढ़े।

जागरूकता अभियान में अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, पी के श्रीवास्तव, सतेन्द्र तिवारी, शाकिर खांन, संदीप साहू, इन्द्र पाल सिंंह खनूजा, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, दीप चन्द्र, सन्तोष कुमार गौड़ आदि भी उपस्थित रहे। संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया।