कोच के गेट से चलती ट्रेन से गिर गया था, हालत गंभीर 

झांसी। रेलवे सुरक्षा बल के अभियान “ऑपरेशन सेवा” के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिले एक युवक को समय रहते उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाने की महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्रवाई की गई।

24 नवंबर को प्रातः 03:35 बजे डिप्टी कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई कि भुआ–उरई के मध्य किलोमीटर संख्या 1234/14-16 पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर पड़ा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक कोमल सिंह हमराह आरक्षक शिव कुमार के साथ तत्परता से घटनास्थल के लिए रवाना हुए और लगभग 04:35 बजे मौके पर पहुँचकर राहत कार्य शुरू किया।

घटनास्थल पर ट्रैकमैन कमलेश कुमार, डायल-112 के आरक्षक दीपक सिंह तथा कोतवाली उरई के उप निरीक्षक शिवपाल भदौरिया अपनी टीम के साथ मौजूद मिले। घायल से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम रोहित पटवा पुत्र संतोष पटवा, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम पटना जिगना धाम, थाना इटवा, जिला सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश बताया। उसके पास लोकमान्य तिलक से बस्ती का जनरल टिकट (दिनांक 23.11.2025) भी मिला। घायल द्वारा बताए गए मोबाइल नंबरों पर उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने तत्काल आने की बात कही।

पूछताछ में घायल युवक ने बताया कि वह गाड़ी संख्या 20103 के जनरल कोच में भारी भीड़ के कारण दरवाजे के पास बैठकर यात्रा कर रहा था, जिसके चलते वह असंतुलित होकर गिर गया और घायल हो गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए गाड़ी संख्या 12594 गरीब रथ को घटनास्थल पर रुकवाया गया और गार्ड की सहायता से उसे सुरक्षित उरई स्टेशन लाया गया।

उरई स्टेशन पहुंचने पर घायल को एंबुलेंस द्वारा तत्काल मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया, जहाँ डॉ. अतीक्षा द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे आगे के बेहतर उपचार हेतु हैलट मेडिकल कॉलेज, कानपुर रेफर किया गया, जहाँ आरक्षक शिव कुमार एंबुलेंस के साथ उसे लेकर रवाना हुए। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दिखाई गई त्वरित तत्परता, समन्वय और मानवीय संवेदनशीलता के कारण घायल युवक को समय से चिकित्सा मिल सकी।