झांसी। रेल प्रशासन द्वारा जनसाधारण को सूचित किया गया है कि झाँसी–कानपुर रेलखंड के गढ़मऊ स्टेशन पर स्थित समपार फाटक संख्या 124, किलोमीटर 1142/13-15 पर नई मालगोदाम साइडिंग लाइन बिछाने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्य के चलते समपार फाटक संख्या 124 दिनांक 26.11.2025 को प्रातः 08:00 बजे से 28.11.2025 को सायं 20:00 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।
इस अवधि के दौरान सड़क यातायात को वैकल्पिक मार्ग के रूप में समपार फाटक संख्या 123 (किलोमीटर 1140/1-3) से होकर निकाला जाएगा। अतः सड़क उपयोगकर्ताओं से अनुरोध है कि उपरोक्त अवधि में वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें तथा रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। रेल प्रशासन सड़क उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है।












