निरीक्षक जितेंद्र सिंह के पदोन्नत होने पर सीओ पुलिस कार्यालय का दायित्व 

झांसी। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने देर रात कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निरीक्षक राजेश पाल को शहर कोतवाली से हटा कर मोंठ थाना प्रभारी, निरीक्षक अखिलेश को मोंठ थाने से हटाकर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, निरीक्षक कुलदीप तिवारी को शिकायत प्रकोष्ठ से हटाकर चिरगांव थाना प्रभारी, निरीक्षक विद्या सागर को चिरगांव से हटाकर शहर कोतवाली प्रभारी, निरीक्षक महेंद्र प्रताप को पुलिस लाइन से मीडिया सेल प्रभारी के पद भेजा गया है।

इसके अलावा निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें पुलिस कार्यालय का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।