झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का २४ वां दीक्षांत समारोह २६ सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में विश्वविद्यालय की परीक्षा वर्ष २०१९ में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान किये जायेंगे। जिन छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान किये जाने हैं उनकी अंतिम श्रेष्ठता सूची विश्वविद्याल की वेबसाइट एवं कालेज लॉगिन पर अपलोड कर दी गयी है। उक्त सूची के सम्बन्ध में यदि किसी को आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में ७ सितम्बर को सायं ५ बजे तक प्रस्तुत कर सकता है। उसके पश्चात प्राप्त आपत्ति पर विचार किया जाना संभव नहीं है। आपत्ति परीक्षा नियंत्रक के मेल पर भी भेजी जा सकती है।