झांसी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत उमरे के झांसी मण्डल के झांसी स्टेशन सहित दस स्टेशनों पर प्लास्टिक की बोतल क्रशिंग की मशीन लगा दी गयी है। इस मशीन के लग जाने से यात्री पानी की खाली वन यूज बोतलों को इधर-उधर फें कने के स्थान पर इस मशीन में डाल कर नष्ट कर सकेंगे। इससे बोतलों का दूसरी बार दुरुपयोग नहीं किया जा सकेगा।
उमरे के झांसी मंडल द्वारा मनाये जा रहे स्व’छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज समीक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इसमें स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित गतिविधियों की समीक्षा की गयी। इसके अलावा झांसी स्टेशन की स्वच्छता को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भी भागीदारी की गयी। इस पखवाड़े के दौरान पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण भी किया गया। झांसी मंडल में वर्ष में निर्धारित 5.97 लाख पौधों में से 50,000 पौधे रोपित किया गए। पखवाड़े में सेक्शन 145 के तहत 497 केस पकडे गए जिन पर 82.670 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्लास्टिक मुक्त स्टेशन करने के प्रयास के तहत झांसी, ग्वालियर, दतिया, डबरा, मुरैना, उरई, बाँदा, ललितपुर, चित्रकूट तथा खजुराहो स्टेशन पर बोतल क्रशिंग मशीन भी लगाई गई है। प्रमुख स्टेशनों पर गीला तथा सूखा कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन भी उपलब्ध कराई गई है।