झांसी। पंचमुखी महादेव मंदिर गुसाईं पुरा झांसी पर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ एवं पंचमुखी महादेव सेवा समिति के सदस्यों ने विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देकर उक्त मामले की जांच कर कब्जा मुक्त कराए जाने का अनुरोध किया।
मामला झांसी शहर के बीचों-बीच गोसाईपुरा स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर का है जहां पर काफी समय से भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसका समय समय पर मंदिर समिति द्वारा शिकायतें एवं विरोध किया जाता रहा है, किन्तु प्रशासन कार्यवाही को ना करते देख हिंदू संगठनों द्वारा आज जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवैध कब्जे के बारे में अवगत कराया। बताया गया कि पंचमुखी महादेव मार्केट जिसका 2009 में विकास प्राधिकरण द्वारा सील एवं ध्वस्त कराने का आदेश दिया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। भू माफियाओं द्वारा विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ साठगांठ करके उक्त मार्केट की फाइल गायब करा दी गई इसकी भी शिकायत की गई है। इस मौके पर महासंघ के महामंत्री दीपक त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी विनोद पंडा, मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक बट्टा, प्रबंधक राजीव सक्सेना सहित अनेक कार्यकर्ता एवं मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।