• पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी को किया याद
    झांसी। झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में नगर के इलाईट चौराहे पर अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जंयती पर पत्रकारों ने गरीबों व असहायों को स्वल्पहार का वितरण कर सेवा की और गणेश शंकर विद्यार्थी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
    कार्यक्रम के प्रारम्भ में पत्रकारों ने गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों से स्वच्छ, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता करने पर बल दिया। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार राम गोपाल शर्मा, रामकुमार साहू, हरिकृष्ण चतुर्वेदी, समाजसेवी संतराम पेंटर, राजेश चौरसिया, सुदर्शन शिवहरे व असद खान आदि वक्ताओं ने विद्यार्थी जी के बताये हुए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। इसके साथ ही सैकड़ो निर्धन व असहाय लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में रवि शर्मा, विष्णु दुबे, सुल्तान आब्दी, दीपचंद चौबे, नवल किशोर शर्मा, मनोज तिवारी, सूरज सिंह यादव, बृजेन्द्र चतुर्वेदी, देवेन्द्र शुक्ला, तौसीफ कुरैशी, तारिक इकबाल शीबू, सैयद तारिक अली, रानू साहू, विजय कुशवाहा, प्रभात साहनी, अख्तर खान, आशीष दुबे, बबलू रमैया, नीरज सक्सेना, इरशाद मंसूरी, नीरज साहू, नाजमा आब्दी, मनीष अली, डीएस दीक्षित, आकाश राठौर, अतुल वर्मा, विकास विश्वकर्मा, आफरीन खान, अरूण वर्मा, अरबाज दानिश, विनोद अडज़रिया, दीपक महाजन, अजीत चौधरी, सूरज कुमार, आयुष साहू, उदय नारायण कुशवाहा, नवीन यादव, राजीव सक्सेना, दीपक चौहान, बृजेश साहू, मुकेश झा, विवेक राजौरिया, धर्मेन्द्र प्रजापति, अंकित सेसा, राजा चतुर्वेदी, तारिक मकरानी समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे। संचालन रोहित झा ने व आभार इमरान खान ने व्यक्त किया।