झांसी। लगातार जनजागरुता अभियान के बावजूद पढ़े लिखे लोगों के साइबर अपराधियों के झांसे में फंसने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसी ही लापरवाही के चलते साइबर अपराधियों का शिकार आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात एक आरक्षी बन गया। साइबर अपराधी ने बैंक अधिकारी बन कर उसके बैंक अकाउंट से 40 हजार रुपए उड़ा दिए।

बताया गया है कि 30 नवंबर 2020 को समय लगभग 16:00 बजे कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह तैनात आरपीएफ पोस्ट झांसी स्टेशन के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात ने सम्पर्क किया और खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए आरक्षी को झांसे में लेकर उसके पीएनबी के अकाउंट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ली। इसके बाद आरक्षी के अकाउंट में से ₹40000 निकल गये। इसकी जानकारी लगने पर आरक्षी घबरा गया। उसने पुलिस साइबर सेल से संंपर्क कर किसी अजनबी व्यक्ति द्वारा फ्रॉड कॉल करके ₹40000 निकाल लिए जाने की सूचना दी।