झांसी मंडल ने 13.686 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी के नेतृत्व में 31 अगस्त को उत्तर मध्य रेलवे ने स्क्रैप विक्री से 100.89 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। पिछले वर्ष की तुलना में यह लक्ष्य 20 दिन पहले ही प्राप्त कर लिया गया है।

इसी क्रम में झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अगस्त तक स्क्रैप विक्री से 13.686 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। वहीं अगस्त माह में स्क्रैप बिक्री से रु 4.923 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति की।