झांसी। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय खेल
कार्यालय ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हुई क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ उप क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर ने हरी झंडी दिखाकर किया।
पुरुष वर्ग की 5 किलोमीटर दौड़ मैं विजय गौड़ प्रथम, सोनू ने दूसरा व अजय नें तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि आर्यन कुमार , प्रशांत रजक, सुभागम को सांत्वना एवं 13 वर्षीय ऋषभ वर्मा को नवोदित खिलाड़ी के रूप में पुरस्कृत किया गया। वहीं महिला वर्ग की 3 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में संध्या राजपूत प्रथम छाया ठाकुर द्वितीय व साधना यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार नैंसी राजपूत ,तान्या कदम व शीलू साहनी को दिया गया।
क्रॉस कंट्री दौड़ के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि संजीव सरावगी, आशुतोष शर्मा, मंजू शर्मा, सुनील कुमार, बृजेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। क्रॉस कंट्री दौड़ के निर्णय के रूप में सुषमा कुमारी ,जितेंद्र भदौरिया, विकास वेंदया, दिनेश रजक, शैलेंद्र सिंह व राजा खान रहे ।उप क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।








