झांसी। भारतीय जनता पार्टी के शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी के समर्थन में घर घर शिक्षकों से तथा विद्यालयों में जाकर जनसंपर्क हुआ। जनसंपर्क में सभी मतदाताओं ने डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए समर्थन जताया तथा कहा की बाबूलाल तिवारी ही शिक्षक एमएलसी होंगे कारण उन्होंने शिक्षकों के लिए वर्षों से संघर्ष किया तथा शिक्षकों के हक की लड़ाई में उन्होंने सदा साथ दिया वे बुंदेलखंड के एकमात्र प्रत्याशी है जो शिक्षक सम्मान की लड़ाई लड़ते हैं हमार सदा समर्थन रहेगा हम डॉक्टर बाबूलाल तिवारी के पक्ष में ही वोट डालेंगे!

इस अवसर पर विद्यालयों में तथा घर-घर जनसंपर्क में टोली बनाकर गुरु जनसंपर्क किया गया यह सभी उपस्थित रहे संतोष दुबे बबीना विधानसभा संयोजक के साथ अच्छेलाल सोनकर ,नरेंद्र नरवरिया, मनोज शर्मा ,मनोज श्रीवास, पलविंदर सिंह नंदा ने सनग्लो इंटर कॉलेज, दयाल पब्लिक इंटर कॉलेज ,एनडी तिवारी भारतीय सैनिक स्कूल, ने जनसंपर्क किया! वार्ड नंबर 36 में प्रियांशु डे के नेतृत्व में घर घर गुरु जन संपर्क हुआ इस अवसर पर चित्रांश द्विवेदी ,अनिल बबेले, शशांक गुरनानी ने जनसंपर्क किया ,सिपरी बाजार क्षेत्र में राकेश शिवहरे के नेतृत्व में घर घर जाकर जनसंपर्क किया गया इनके साथ रहे पुष्पेंद्र सिंह, अजय अहिरवार ,राम जी रामायणी ,नीलम सक्रिया ,नकुल कुशवाहा ,अमित पांडे ,मुकेश यादव, सचिन मिश्रा ,रोहित द्विवेदी ,संदीप सिंह आदि ने जनसंपर्क किया, सतीश के नेतृत्व में आपके दर्शन नहीं हो रहा है कार्यालय की वीरांगना झलकारी बाई इंटर कॉलेज झांसी के अध्यापकों से संपर्क हुआ इस अवसर पर दौलत अहिरवार, आसाराम राय, भगवानदास वर्मा, महेश आदि उपस्थित रहे! प्रदुम दुबे के नेतृत्व में गुरु जनसंपर्क किया गया कुलदीप दांगी, नेकीराम, बालमुकुंद तिवारी, संजय लॉन्गसन ,अनिल भारती, रस केंद्र गौतम ,नरेंद्र पस्तोर, ने जनसंपर्क किया! प्रियांशु डे जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी महानगर झांसी