झांसी। विधानसभा चुनाव के चलते समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने आज बबीना विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बड़ागांव में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से ब्लॉक बड़ागांव के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के सर्वांगीण विकास के लिए समाजवादी पार्टी को साइकिल का बटन दबाकर विजई बनाने की अपील की। जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने मतदाताओं की परेशानियों को जाना तथा समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उनकी परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 5 साल के कार्यकाल में गांवों में रहने वाले लोगों की हालत बद से बदतर हो गई है। कोरोना के समय भाजपा सरकार ने गांवों की ओर देखा तक नहीं। लॉकडाउन के दौरान गांवों के लोगों को 2 जून की रोटी के लिए तरस जाना पड़ा, लेकिन सरकार ने उनकी चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लड़ाई झूठ और फरेब की राजनीति करने वालों के साथ है। इस बार जीत सच्चाई तथा सच्चे वादे करने वालों की ही होगी। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि अभी मतदान की तिथि दूर है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोगों को अभी से अपनी हार दिखने लगी है, क्योंकि जनता उन्हें खदेड़ने लगी है। हार सामने देखकर भारतीय जनता पार्टी के लोग इतने बौखला गए हैं कि अब उन्होंने जाति व धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने की साजिश शुरू कर दी है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस साजिश से बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी का यह दायित्व है कि बरगलाने वाले लोगों की बातों में न आए और अपने विवेक से निर्णय लें। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि जब-जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है, तब-तब गांव का अभूतपूर्व विकास हुआ है, क्योंकि समाजवादी पार्टी की सरकार में हमेशा बजट का बड़ा हिस्सा गांवों के विकास में खर्च किया जाता है। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी नए स्वरूप में सामने आई है। निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी की जीत पूरे बबीना विधानसभा क्षेत्र की जीत है। बबीना विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मतदाता की जीत है, इसलिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान में साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें।