झांसी। राजकीय औ‌द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के टाटा टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण केंद्र में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसमें युवाओं को नई दिशा देने उनके व्यक्तित्व विकास व रोजगार के अवसर पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने ग्रामीण एवं शहरी युवाओं के लिए समान रूप से लाभकारी योजना को विस्तृत रूप से बच्चों को बताया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस मिशन से जुड़कर अपनी प्रतिभा को निखारने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान दें। विशिष्ट अतिथि के रूप में बालमुकुन्द अग्रवाल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य सुजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा कौशल विकास की योजना एवं इलेक्ट्रिकल व्हीकल असेम्बली आपरेटर कोर्स की जानकारी दी । उक्त कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य सुजीत कुमार श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य रमेश वर्मा, महिला औ‌द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रमेश एवं एम आई एस मैनेजर आदर्श श्रीवास्तव, नीरज कुमार यादव, आदित्य सिंह, पंकज तिवारी, संगीता, आईटीआई के अनुदेशक एवं फोरमैन व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे ।
मंच का संचालन नीरज सिंह डायरेक्टर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा किया गया।