झांसी। बुन्देलखण्ड कॉलेज में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट (पुरूष) प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि प्रो. मंजुला अपाध्याय, प्राचार्य नवयुग कन्या कॉलेज, लखनऊ, प्रो. एस.एस. सौमरा, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, प्रो. अंजुला मिश्रा (सम्पूर्णानन्द) जेल संस्थान तथा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने टॉस कराकर मैच को प्रारंभ किया।
आज का पहला मैच बुन्देलखण्ड कॉलेज, झाँसी बनाम स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य दिया। मैच में रोमांचक मुकाबले के बाद बुन्देलखण्ड कॉलेज ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच प्रांजल शुक्ला 11 बाल 42 रन एवं 1 विकेट।
द्वितीय मैच बुन्देलखण्ड कॉलेज बनाम डीवीसी कॉलेज, उरई में मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर डीवीसी कॉलेज, उरई ने पहले गेंदवाजी करने का निर्णय लिया। बुन्देलखण्ड कॉलेज ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 12 ओवर में 202 रन का लक्ष्य दिया। संदीप ने 28 बाल में 97 रन बनाये। जिसमें डीवीसी कॉलेज, उरई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 79 रनों पर सिमट गयी। मैन ऑफ द मैच संदीप प्रजापति रहे।
इस अवसर पर प्रो. जितेन्द्र कुमार तिवारी, प्रो. उमारतन यादव, प्रो. मंजरी दमेले, प्रो. नवेन्द्र सिंह, डॉ. रामदश सिंह यादव, डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, डॉ. धमेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. पवन कुमार, एवं क्रीड़ा समिति के सदस्य, समस्त छात्र-छात्राओं सहित समस्त कर्मचारी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अन्त में आयोजन सचिव डॉ. ए.पी.एस. गौतम एवं राहुल कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।














