DRUCC सदस्य ने फिर डीआरएम का ध्यान आकर्षित कराया
झांसी। मण्डल के ललितपुर बीना रेल लाइन पर स्थित धौर्रा रेलवे स्टेशन पर PF 2 एवं 3 के हाई लेवल करने का निर्माण कार्य दो वर्ष से अधिक समय से बंद पड़ा है जबकि प्लेटफार्म में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री जैसे सीमेंट के ब्लॉक सहित अन्य उपयोग में लाये जाने वाला मटेरियल पूरे प्लेटफार्म पर बिखरा पड़ा है। इससे समस्या उत्पन्न हो रही क्यों कि प्लेटफार्म पर लाइट ना होने से अँधेरा पसरा रहता है, रही-सही कसर प्लेटफार्म बने गड्ढे पूरी कर रहे हैं लेकिन रेल प्रशासन को चिंता ही नहीं है।
इस समस्या की ओर रवीन्द्र कुमार रावत सदस्य -मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति DRUCC उ.म.रे. झाँसी मण्डल ने पत्र संख्या RKR /4/7/25/1 दिनांक 04.07.2025 तत्कालीन मण्डल रेल प्रबंधक को भेजा था एवं मौखिक रूप से भी डीआरयूसीसी की बैठक के दौरान ध्यान आकर्षित कराया गया था, लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है ।
स्मरण रहे कि धौर्रा रेलवे स्टेशन पर अप एवं डाउन कुल 8 ट्रेनों का ठहराव होता है। यहाँ पर पर्यटन स्थल में मुचकुण्ड ऋषि की गुफा, भगवान श्री कृष्ण का रणछोर धाम मंदिर प्रमुख है। अटल आवासीय विद्यालय भी है एवं पत्थर का कारोबार भी बृहद रूप से होता है। श्री रावत ने उक्त के सम्बन्ध में मंडल रेल प्रबंधक का ध्यान आकर्षित करते हुए अपेक्षा की है कि रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर अधूरे पड़े कार्य को शीघ्रता के साथ प्रारंभ कराकर पूर्ण कराया जाय।














