झांसी। यातायात माह में नगरवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था प्रयास सभी के लिए ने अपने कार्यक्रम के दूसरे चरण में संस्था अध्यक्ष रामबाबू शर्मा एवं संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेडा के नेतृत्व में हमारी सुरक्षा हमारी जागरूकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनुभा श्रीवास्तव एवं प्रभारी यातायात निरीक्षक उमाकांत ओझा के मुख्य आथित्य एवं डॉ अजय शंकर यादव, डॉ कमलेश के विशिष्ट आथित्य में आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया, छात्राओं ने भाषण में सड़क सुरक्षा के प्रति हमें अपनी जिम्मेदारियां कैसे निभाना है विषय पर अपने विचार प्रकट किये। निर्णायक डॉक्टर रेनू सिंह एवं डॉ ज्योति श्रीवास्तव ने अपने विवेकपूर्ण निर्णय में प्रिंसी प्रजापति को प्रथम, करीना वंशकार को द्वितीय एवं सना खान को तृतीय के साथ किमी निरंजन एवं वर्षा अहिरवार को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथि एवं संस्था के पदाधिकारियो ने हेलमेट प्रदान कर पुरस्कृत किया।

प्रभारी यातायात निरीक्षक उमाकांत ओझा ने उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारियों एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई। इस मौके पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुनील खरे , कोषाध्यक्ष दिनेश वर्मा एडवोकेट, अशोक अग्रवाल पीएनबी, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, एच एन शर्मा, महेंद्र दीवान, विजय खरे एडवोकेट, मनीष सेठ , पवन नैयर,अशोक ओमहरे,महेश चंद्र खरया, राकेश मेहरोत्रा , बी पी नायक, मुन्ना लाल मिश्रा, सतीश साहनी, सुंदर ग्वाला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक रामकुमार लोहिया ने एवं आभार ज्ञापन महामंत्री केडी गुप्ता ने किया।