झांसी। समाजवादी पार्टी के बबीना विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने गुरुवार को बबीना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिरगांव नगर में जनसंपर्क किया। चिरगांव के मुख्य बाजार में व्यापारियों से जनसंपर्क करते हुए उन्होंने व्यापारियों के कल्याण के लिए साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को विजई बनाने की अपील की। इस दौरान सपा प्रत्याशी ने व्यापारियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर व्यापार की सारी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। चिरगांव तथा बड़ागांव बाजार में जनसंपर्क करने के बाद सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा व्यापारी परेशान हुआ है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब कर दी। इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने व्यापारियों का हित सोचने के बजाय उन पर जीएसटी लाद दी। इससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किस तरह से व्यापार तथा व्यापारी विरोधी है, इसका जीता जागता उदाहरण कोरोना काल के 2 वर्ष हैं। लॉकडाउन के चलते व्यापारियों के प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे, लेकिन सरकार ने बजाए उनके बिजली के बिल माफ करने तथा उन्हें राहत देने के बजाय लगातार बिजली के बिल वसूलने का काम किया। प्रतिष्ठान तथा व्यापार बंद हो जाने से व्यापारी पहले से ही परेशान रहा। उस पर सरकार ने बिजली के बिल तथा अन्य कर थोपकर व्यापारी को सड़क पर ला दिया। स्थिति यह है कि कई व्यापारी आज कर्जे में दब गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उनके विधायकों के इशारे पर व्यापारियों की जमीनों पर कब्जे किए गए। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर एक-एक व्यापारी को न केवल न्याय दिलाया जाएगा, बल्कि उनकी जमीनों को कब्जा मुक्त भी कराया जाएगा। चिरगांव तथा बड़ागांव नगर में व्यापारियों के अलावा आम जनता से जन संपर्क करते हुए युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने मतदाताओं को समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नौजवानों से अपील की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रदेश में 32 लाख नौकरियां सालाना देने का इंतजाम करने की घोषणा की है, इसलिए युवा 20 फरवरी को होने वाले मतदान में वोट डालने के पहले एक बार अपने भविष्य के बारे में जरूर सोचे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में युवाओं के हाथों से काम छीन लिया गया है। युवाओं को अपना घर बार छोड़कर पलायन करना पड़ा है। अखिलेश यादव की सरकार बनने पर न ही युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ेगा और न ही उन्हें घर छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्येक वर्ग की आम जरूरतों का इंतजाम करती है, इसीलिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 5 साल केवल गेहूं-चावल ही नहीं, बल्कि पूरी खाद्यान्न किट देने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के पहले जो घोषणा की गई थी, उन सारी घोषणाओं को पूरा किया गया है, इसलिए कोई यह नहीं कह सकता कि समाजवादी पार्टी जो कहती है, वह नहीं करती। सच्चाई यह है कि समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की तरह न तो लोगों को झूठे सपने दिखाती है और न ही झूठे वादे करती है। वह जो कहती है, वह करके दिखाती है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आव्हान किया कि 20 फरवरी को होने वाले मतदान में साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को विजय बनाएं, ताकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके और प्रत्येक वर्ग का कल्याण सुनिश्चित हो सके।