झांसी। यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 04135/04136 इलाहाबाद-मथुरा (वाया मानिकपुर-झांसी) वीरांगना विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी के अतिरिक्त फेरों का संचालन (संशोधित समय पर व संशोधित गाड़ी संरचना के साथ) किया जा रहा है। इसके तहत इलाहाबाद से गाड़ी सं 04135 प्रति रविवार, मंगलवार व गुरूवार 2 जनवरी से 31 मार्च तक मथुरा से – गाड़ी सं 04136 प्रति सोमवार, बुधवार व शुक्रवार 3 जनवरी से 1 अप्रैल तक चलेगी। इस गाड़ी में एसएलआर-2, सामान्य श्रेणी-6, स्लीपर श्रेणी-8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-1 कोच रहेंगे।