• विधायक राजपूत की पहल पर बुन्देलखण्ड के किसानो को बड़ा फायदा
    झांसी। सूखे से जूझ रहे बुंदेलखण्ड के किसानों को नवीन नलकूप कनैक्शन का कोटा बढ़ाकर सरकार ने ट्रांसफार्मर व विद्युत सामग्री दिये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। किसान नेता और गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने किसानों को पैसा जमा किये जाने के बाद भी नलकूप कनैक्शन नहीं दिये जाने पर अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत की थी। इस पर मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री ने संज्ञान लेकर अब वंचित किसानों को लक्ष्य बढ़ाकर नलकूप संयोजन दिये जाने के आदेश दिये हैं। विधायक राजपूत की पहल पर बुंदेलखण्ड के कई किसानों को फायदा होगा। गरौठा समथर और झांसी के १८० किसानों को भी बढ़े हुये लक्ष्य से जल्द ही नलकूप संयोजन दिया जायेगा।
    गौरतलब है कि पिछले दिनों गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने अपने क्षेत्र के किसानों की सिंचाई समस्या को सरकार के सामने रखा था। जिन किसानों ने निजी नलकूप के लिए आवेदन किया था उनक ो भी नलकूप संयोजन नहीं दिया जा रहा था। संबंधित अधिकारी किसानों को लक्ष्य पूरा होने की बात कहकर वपिस लौटा रहे थे। इस पर विधायक राजपूत ने अधिकारियों से बात की। इसके बाद ऊर्जा मंत्री से भेंटकर किसानों की समस्या को रखा। विधायक राजपूत ने मऊरानीपुर और झांसी ग्रामीण डिवीजन में किसानों के निजी नलकू पों के आवेदन लंबित होने की बात कही थी।
    गौरतलब है कि निजी नलकूप संयोजन में सरकार की ओर से सामान्य योजना में ६८ हजार की छूट प्रदान की जाती है, लेकिन अधिकारी कोटा पूरा होने की बात कहकर किसानों की योजना से वंचित रख रहे थे। किसानों द्वारा लगातार नये निजी नलकूप कनैक्शन नहीं मिल पाने, नये कनैक्शन हेतु परिवर्तक २५ केवीए बिजली तार खम्बे व अन्य सामान आदि में वृद्घि किये जाने की मांग की जा रही थी। इस पर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने अधिकारियों से वार्ता के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से किसानों के लिए निजी नलकूप का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया। इसके साथ ही आगरा, अलीगढ़ और कानपुर जोन में लक्ष्य से अधिक नलकूप कनैक्शन किसानों को दिये जाने की जानकारी भी दी। जिसके बाद बुंदेलखण्ड में सूखे की स्थिति को देखते हुये सरकार ने निजी नलकूपों का लक्ष्य बढ़ाकर किसानों को नवीन नलकूप संयोजन देने के आदेश जारी कर दिये हैं।