झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि झांसी मण्डल के झांसी-कानपुर सेंट्रल खण्ड के पारीछा-चिरगांव-नंदखास स्टेशन के मध्य डबलिंग कार्य के कारण गाडिय़ों का पूर्ण निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रेग्यूलेशन एवं रिशेड्यूलिंग की जा रही है। इसके तहत प्रारम्भिक स्टेशन से 12 जनवरी की तिथि को 51803 झांसी-कानपुर सेंट्रल तक (प्रतिदिन) एवं 51804 कानपुर सेंट्रल-झांसी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा प्रारम्भिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तन की तिथि 2, 7, 9 जनवरी को 12174 प्रतापगढ़ से लोकमान्य तिलक ट. तक कानपुर सेंट्रल-झांसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदीमोड़. ग्वालियर-झांसी जाएगी सप्ताह में दो दिन। 15101 (साप्ताहिक) छपरा-लोकमान्य तिलक ट तक 31 दिसम्बर, 7 जनवरी को कानपुर सेंट्रल-झांसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदीमोड़. ग्वालियर-झांसी जाएगी। 15102 (साप्ताहिक) लोकमान्य तिलक ट-छपरा तक झांसी-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर 3, 10 जनवरी को झांसी-ग्वालियर-उदीमोड़-इटावा-कानपुर सेंट्रल जाएगी। 12541
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट तक कानपुर सेंट्रल-झांसी के स्थान पर कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदीमोड़-ग्वालियर-झांसी जाएगी प्रतिदिन 11 जनवरी से, 11079 लोकमान्य तिलक ट-गोरखपुर के लिए कानपुर सेंट्रल-झांसी के स्थान पर कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदीमोड़-ग्वालियर-झांसी साप्ताहिक
2, 9 जनवरी को, 11408 लखनऊ जं-पुणे के लिए कानपुर सेंट्रल-झांसी के स्थान पर कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदीमोड़-ग्वालियर-झांसी होकर साप्ताहिक 2, 9 जनवरी को जाएगी। 12103 पुणे-लखनऊ जं के लिए झांसी-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर झांसी-ग्वालियर-उदीमोड़-इटावा-कानपुर सेंट्रल होकर साप्ताहिक 3 जनवरी को जाएगी। 12104 लखनऊ जं-पुणे के लिए कानपुर सेंट्रल-झांसी के स्थान पर कानपुर सेंट्रल-इटावा- उदीमोड़ -ग्वालियर-झांसी होकर साप्ताहिक 5 जनवरी को जाएगी।