झांसी। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने ग्राम पलींदा थाना रक्सा में औचक निरीक्षण पर सहारिया बस्ती के लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही शासन की समस्त लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, हर परिवार के पास होगा अपना घर, अब नहीं रहना पड़ेगा झोपड़ी में, बच्चों को मिलेगी शिक्षा।
मण्डलायुक्त सांय 5.30 बजे अपनी धर्मपत्नी सुशीला शर्मा सहित पलींदा ग्राम की सहरिया बस्ती पहुंचे और वहां लोगों से बातचीत की तथा रोजगार विषयक जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि यहां कोई सुविधा नहीं है, राशन कार्ड है परंतु राशन नहीं मिलता। ग्रामीणों ने बताया कि अनुसूचित जाति की सीट होने के कारण यहां ग्राम प्रधान नहीं है। गांव के 3 सदस्यीय टीम द्वारा ग्राम पंचायत का कार्य किया जा रहा है। मौके पर ईट बनाने वाले मजदूरों से मजदूरी की भी जानकारी ली और मनरेगा अंतर्गत कार्य करने का सुझाव दिया। सुशीला शर्मा ने झोपड़ी में जाकर महिलाओं से बात की और गृह कार्य के बारे में भी पूछा, उन्होंने ग्रामीणों को भोजन वितरित किया तथा जरूरतमंद लोगों को कंबल भी दिए। इस मौके पर थानाध्यक्ष रक्सा विजय कुमार पांडे, मनोज कुमार श्रीवास्तव पुनांवली सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे।