• पनडुब्बी चालक सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट
    झांसी। जनपद के थाना मोंठ क्षेत्र अन्तर्गत भेवरा घाट पर बेतवा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। दरअसल, इस घाट से पनडुब्बियों से बालू निकाली जाती है। इसके कारण अस्वाभाविक रूप से नदी के पानी में गहरायी हो गयी है। इसकी जानकारी उक्त लड़कों को नहीं थी जिसके कारण यह हादसा हो गया। इसकी जानकारी लगने पर ग्रामीण घाट पर पहुंच गए और उन्होंने बालू निकालने वालों पर आक्रोश व्यक्त किया। स्थिति की जानकारी लगने पर मोंठ, एरच व गरौठा पुलिस घाट पर पहुंच गयी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से गोताखोरों की मदद से लगभग पांच घंटे बाद शव को खोज निकाला।
    इस प्रकरण में मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों आदि ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने पर पुलिस ने ग्राम करगुवां खुर्द निवासी बृजेश कुमार पुत्र वलबीर सिंह की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है। इस मामले में बृजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी की उसका १९ वर्षीय पुत्र प्रशांत यादव २४ मई को ग्राम भेरवा अपनी बुआ के यहां शादी समारोह मेें आया था। आज २६ मई को लगभग ९ बजे सुबह वह कुछ लड़कों के साथ बेतवा नदी में भेवरा घाट पर गया। वहां पर नदी में खनन उपयोग हेतु मौजूद पनडुब्बी वाले राकेश सेंगर, आशीष यादव, गौरव जोशी ने पीने के पानी लाने हेतु एक पिपया प्रशांत को देकर हेण्ड पम्प से पानी लाने को कहा। हेण्डपम्प से पानी भर कर प्रशांत पनडुब्बी पर गया, जहां अचानक नदी में गिर गया। उसे चलती हुई पनडुब्बी ने नीचे खींच लेने के कारण वह पानी में डूब गया। साथियों ने पनडुब्बी वाले से उसे बचाने को कहा, किन्तु उसे बचाने की बजाए पनडुब्बी चालक भाग गया। जिससे प्रशांत की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेेते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा ३०४ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।