झांसी। गणतंत्र दिवस के मददेनजर आज रेसुब स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एके यादव के निर्देशन में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत सहित हमराह स्टाफ द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले तकरीबन 150 अनुबंधित सफाई कर्मचारियों को उनके सुपर वाईजर्स के समक्ष जागरूक करते हुए समझाइश दी गयी कि गणतंत्र दिवस हाई अलर्ट के दौरान रेलवे परिसर व रेल गाडिय़ों के सुचारू संचालन एवं अवांछित तत्वों से दूर रखने में रेल सुरक्षा बल का सहयोग करें। उन्हें जागरुक किया गया कि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु देखने पर तुरंत आरपीएफ को सूचित करें, अतिथि देवो भव की भावना से यात्रियों के साथ सुव्यवहार करें। इसके अतिरिक्त रेलवे टोल फ्री नंबर 182 के बारे मे विस्तृत तौर पर जागरूक करते हुए मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया गया। सभी को रेलवे परिसर व गाडिय़ों में आतंकवाद जैसी घटित हुई घटनाओं के बारे में भी अवगत कराते हुए अलर्ट किया गया।