– दस दिन से था लापता ग्रामीण, दुर्गन्ध आने पर हुई जानकारी
झांसी(बुन्देलखण्ड)। जनपद के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लकारा में एक ग्रामीण की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया, किन्तु किसी को पता तक नहीं लग सका। शव के सडऩे की बदबू ने खेत में लाश पड़ी होने का रहस्य खोल दिया। मृतक दस दिन से लापता था, परिजनों ने उसकी हत्या का पांच लोगों पर आरोप लगाया गया है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम लकारा निवासी ५५ वर्षीय मुन्ना रायकवार पुत्र नत्थू रायकवार ७ जनवरी से लापता था। तभी से परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। आज ग्रामीणों ने गांव में सूनसान इलाके में स्थित खेतों की ओर से तीब्र दुर्गन्ध आती महसूस की और इसकी जानकारी की गयी तो सभी अवाक रह गए। खेत में दस दिन से लापता मुन्ना का शव पड़ा सड़ रहा था। ग्रामीणों से मिली जानकारी पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल व शव की जांच पड़ताल की। मृतक के सिर पर गम्भीर चोटों के निशान थे, जिससे यह तो साफ था कि सिर पर प्रहार कर मुन्ना की हत्या की। वहीं परिवार के लोगों ने भी गांव में रहने वाले पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि ७ जनवरी को गांव में रहने वाले आरोपी उसके घर आये और मुन्ना रायकवार को अपने साथ ले गये। इसके बाद उक्त पांचों आरोपी घर आ गये जबकि मुन्ना नहीं लौटा और न ही उन्होंने उसके बारे में कोई जानकारी दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि उक्त पांचों ने खेत में ले जाकर मुन्ना की हत्या कर दी। पुलिस ने पूछताछ करने के उपरान्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना पर कार्यवाही शुरू कर दी है।