झांसी। उ.म.रे. प्रमोटी रेलवे ऑफिसर्स एसोसियेशन झांसी मंडल बैठक में मंडल में सेवानिवृत्त हुए 5 अधिकारियों क्रमश: वी.के. श्रीवास्तव मं. वि. प्रबंधक / झांसी, आर.एन. यादव मं.वि.इंजी./झांसी, जे.एस. राठौर मं.वि.प्र./झांसी, पी.के.शर्मा स.मं.इंजी./झांसी, डी.के. गुप्ता स.मं.सं. अधि. झांसी आदि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर ससम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर मुख्यालय से आमंत्रित एसोसियेशन के महामंत्री एस.एस. पाराशर, महामंत्री / एनसीआरपीओए/उ.म.रेल./इलाहाबाद विशिष्ठ अतिथि ने रेलवे में त्वरित रूप से हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए सभी सदस्यों के योगदान की प्रशंसा की एवं रेल के प्रति अपनी जिम्मेदारियों एवं कत्र्तव्यों को पूरी लगन एवं मेहनत से निभाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। मीटिंग में करीब 60 सदस्यों ने हिस्सा लिया और सभी सदस्यों द्वारा रेल के विकास पर विस्तृत एवं गहन चर्चा की गई।
बैठक का संचालन करते हुए करूणेश श्रीवास्तव अध्यक्ष/एनसीआरपीओए/झांसी ने कहा कि संगठन की मजबूती सबसे अहं बात होती है और इसके लिए प्राय: यह कोशिश होनी चाहिए कि एसोसियेशन की मीटिंग नियमित रूप से इसी प्रकार होती रहें साथ ही उन्होंने अधिकारियों के अधिकारिक मुद्दों एवं रेल के विकास पर भी विस्तार से अपनी बात रखी व रेल के विकास में एसोसियेशन के कार्यो की प्रशंसा की। एसोसियेशन के मंडल सचिव कमलेश शुकला मंडल सचिव ने एसोसियेशन के सभी मामलों को और अधिकारियों से संबंधित मुद्दों को मीटिंग में विस्तार से सभी सदस्यों को अवगत कराया ।