झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आरक्षी राघवेन्द्र सिंह, बी.सी. अनुरागी को दौराने गश्त झॉसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नं0 4 पर दो बच्चे संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिले। पूछ-ताछ करने पर उक्त नावालिग बालकों ने अपने नाम क्रमश: लखन (11 वर्ष) पुत्र मुन्ना एवं चंदन (10 वर्ष) पुत्र राजू निवासी चित्रा चैराहा थाना सीपरी बाजार जिला झांसी बताया। उनका कहना था कि मॉं के डांटने पर नाराज हो कर आज सुबह घर से भाग कर झांसी स्टेशन पहुंच गए और यहां से वह भोपाल जा रहे थे। दोनों बालकों को पोस्ट पर लाया गया।
इसी तरह रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आरक्षी राघवेन्द्र सिंह, बी.सी.अनुरागी, दीपक कुमार डीडब्ल्यू ने मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नं0 2 पर जाकर वहां खड़ी 12708 ए.पी. एक्सप्रेस के एस 9 कोच में संदिग्धावस्था में बैठे दो नाबालिग बच्चों को उतार लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम जोगेन्द्र (11 वर्ष) पुत्र बच्चू एवं कृष्णा (13 वर्ष) पुत्र मनोज निवासी ग्रा. कैलादेवी झील के पास खोहार तहसील बयाना थाना कैलादेवी झील जिला भरतपुर राजस्थान बताया। उनका कहना था कि किसी बात पर नाराज हो कर चार दिन पहले दोनों अपने घर से भाग आये हैं व आन्ध्रप्रदेश जा रहे थे। उक्त दोनों को पोस्ट पर लाया गया। इसके बाद चारों बच्चों को प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में अग्रिम कार्यवाही के लिए दे दिया गया।