• स्टेशन परिसर में अर्ध बेहोश मिले तीनों
    झांसी। रेलवे स्टेशन परिसर में पिता व दो पुत्रियों को संदिग्ध बेहोशी की हालत में उठा कर जीआरपी द्वारा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि तीनों जहरखुरानी के शिकार हुए हैं जबकि जीआरपी का कहना है कि तीनों के पास मिले समोसों से निकल रही बदबू से उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गयी है। जीआरपी द्वारा जांच जारी है।
    बताया गया है कि गत सायं स्टेशन के बाहर मन्दिर के निकट मजदूर से दिखने वाले लगभग ४० वर्षीय व्यक्ति एवं १५ व १४ वर्षीय लड़कियां संदिग्ध अर्ध बेहोशी की हालत में दिखायी दीं। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम किशन पुत्र रामेश्वर निवासी पचमेड़ी विलासपुर एवं दोनों लड़कियों को अपनी पुत्री एवं उनका नाम क्रमश: रम्भा व रणजीता बताया। उसका कहना था कि वह मजदूरी करता है और कानपुर में ईट भटटे पर काम करने के लिए विलासपुर से ट्रेन में सवार होकर झांसी आया। यहां से उन्हें कानपुर जाना था, इसके लिए वह ट्रेन के इंतजार में स्टेशन के बाहर निकला आया और हालत बिगड़ गयी। वह यह नहीं बता सका कि किन कारणों से उसकी हालत बिगड़ी। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसके सामान की तलाशी ली तो उसमें रोटी के अलावा समोसे निकले। समोसों से बदबू निकल रही थी। उन्होंने समावना व्यक्त की कि बासी समोसे खाने से तीनों को फूड प्वाइजनिंग हो गयी है। तीनों के पूरी तरह से होश में आने पर वास्तविक कारणों का पता लग सकेगा।