झांसी/ओरछा (मप्र)। बुन्देलखंड में जिला झांसी से सटे मध्य प्रदेश के ओरछा थाना क्षेत्र में घटवाहा गांव में मिट्टी खोद रहे तीन ग्रामीणों पर मिट्टी का टीला गिर गया। मिट्टी के मलवा के नीचे दब कर उनकी मौत हो गई। कई घंटे मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में निवाड़ी जिले के ओरछा थानान्तर्गत निवासी हीरालाल कुशवाहा, पंकज रैकवार और संजय रैकवार घटवाहा गांव में मिट्टी की खदान पर खनन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी का बड़ा टीला धसक गया और तीनों उसके नीचे दब गए। जानकारी होते ही सम्बधित थाने की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलवा में दबे तीनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता और अस्पताल ले जाया जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। सूत्रों का कहना है कि जिस जगह से मिट्टी निकली जा रही थी वह अवैध खदान थी।