• विधायक राजपूत की मांग पर कृषि मंत्रालय ने एक माह बढ़ाई खरीद केन्द्रों की तिथि
    झांसी। जनपद के गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा भारत सरकार से खरीफ की फसल आदि की खरीद की तारीख एक माह आगे 29 फरवरी तक बढ़ाए जाने की मांग को स्वीकार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भेजी गई चिठ्ठी पर केन्द्री कृषि मंत्रालय ने खरीद एजेन्सियों को खरीफ की फसल खरीदने की तिथि को एक माह आगे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। इससे उन किसानों को सीधा फायदा होगा जो अभी तक अपनी फसल को खरीद केन्द्रों पर नहीं बेच पाए थे।
    पिछले दिनों गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव के साथ कृषि विभाग के प्रमुख सचिव को खरीफ की फसल की खरीद करने के लिए किसानों को एक माह का अतिरिक्त समय दिए जाने की मांग की थी। खरीफ की फसल की खरीद नैफेड, पीसीएफ व सोसायटियों द्वारा किया जाता है। विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा 29 जनवरी तक खरीफ की फसल की तिथि को बढ़ाकर 29 फरवरी करने की मांग उठाई थी। इस पर प्रमुख सचिव ने भारत सरकार कृषि मंत्रालय को खरीफ की फसल खरीदे जाने की तिथि को आगे बढाने के लिए पत्र लिखा था। विधायक ने इसके बाद केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के डायरेक्टर शशि भूषण से फोन पर बात कर किसानों की समस्या को रखा। इसके बाद आज कृषि मंत्रालय की ओर से आज खरीफ की फसल खरीद करने वाली संस्थाओं को खरीफ की फसल की खरीद की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 29 फरवरी करने का नया आदेश जारी कर दिया है। विधायक ने कहा है कि खरीफ की फसल बेचने के लिए किसानों को अब एक माह का और समय मिल गया है। इससे वह दलालों के चंगुल से बचे रहेंगे और उनको निर्धारित समर्थन मूल्य पर फसल बेचने का मौका मिलेगा।