- विविध स्थानों से उड़ाईं 13 बाइक बरामद, दो चोर हत्थे चढ़े
झांसी। एसओजी व थाना सदर बाजार पुलिस की टीमों ने विविध स्थानों से उड़ाए गए तेरह दुपहिया वाहनों के साथ दो शातिर चोरों को दबोच लिया। बरामद वाहनों में पांच वाहन शहर के विविध थाना क्षेत्रों से उड़ाए गए हैं। अब पुलिस के रडार पर चोरी के वाहनों की खरीद करने वाले हैं।
जनपद में विविध क्षेत्रों में लगातार हो रही वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह एवं सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र गौतम ने अपनी-अपनी टीम के साथ सिमराहा से खिरक पट्टी जाने वाले रास्ते के जंगल में घेराबंदी कर छिपा कर रखी तेरह मोटरसाइकिल सहित दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम क्रमश: धर्मेंद्र अहिरवार निवासी मैरी नवाबाद व दिनेश यादव निवासी ग्राम रेवन टोड़ीफतेहपुर बताया। उन्होंने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल जनपद के विविध क्षेत्रों से उड़ाई गयी हैं। वह दोनों गाडिय़ों को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे। एसएसपी ने बताया कि बरामद तेरह मोटरसाइकिल मेें पांच गाडिय़ों के बारे में पता चल गया है। पांच गाडिय़ों शहर के विविध थाना क्षेत्रों से उड़ाई गयी थीं। उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र अहिरवार सरगना है जबकि दिनेश यादव चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने में माहिर है। यह गिरोह चोरी के वाहनों को अधिकांशत: ग्रामीण इलाकों में बेच देता है। एक सवाल के जवाब में एसएसपी ने बताया कि चोरों के साथ वाहनों की खरीद करने वाले भी पुलिस के रडार पर हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए पांच हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।