झांसी। क्राफ्ट मैदान में चल रहे बुन्देलखण्ड साहित्य महोत्सव 2020 के दूसरे दिन शनिवार को रस्साकशी प्रतियोगिता में हुए हंगामे के बीच दो टीमों के बीच जम कर झगड़ा हो गया। दरअसल, रस्सा कसी के फाइनल मैच में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय व उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम के बीच प्रतियोगिता चल रही थी। इस दौरान दोनों टीमों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते हंगामा के साथ झगड़ा होने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। खिलाडिय़ों को दौड़ा-दौड़ा कर धुना। हालत देख कर पुलिस ने बीच-बचाव करना शुरू किया। काफी प्रयास के बाद झगड़ रहे खिलाडिय़ों को एक दूसरे से अलग किया। यह देख कर वहां मौजूद तमाशबीन सकते में आ गए।