- परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने शांत कराया
झांसी। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में एक फैक्ट्री में आग लग गयी। इस अग्निकाण्ड की चपेट में फैक्ट्री का गार्ड आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना के विरोध में गार्ड के परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर जम कर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को शांत करा कर गार्ड के जले शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में सुन्दर पाल सिंह निवासी ग्राम चमरुआ थाना बबीना गार्ड के पद पर काम करता है। इस फैक्ट्री के अगले हिस्से में आज तड़के अचानक आग लग गयी। इस घटना से फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों में अफरा-तफरी मच गयी। सूत्रों के अनुसार हालत देख कर वहां तैनात गार्ड ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसके कारण गार्ड आग की लपटों में ऐसा घिरा कि फिर निकल नहीं पाया और आग से जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी जानकारी लगने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने फैक्ट्री में सुरक्षा उपकरणों के नहीं होने पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया। पुलिस ने आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया गया है। आग किन कारणों के चलते लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।











