- पत्नी व बेटे की हत्या कर फांसी पर झूला क्लर्क
झांसी। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा में पंचायत कर्मी ने तनाव के चलते ऐसा कदम उठाया कि लोगों के दिल दहल गए। पंचायत कर्मी ने अपनी पत्नी व बेटे की गला घोंट कर हत्या कर स्वयं फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि मोंठ नगर पंचायत में लिपिक लगभग 35 वर्षीय जितेंद्र श्रीवास अपनी पत्नी अनीता व ने अपनी पत्नी व 11 बेटे अंशुल के साथ थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा में रहता था। आज प्रात: जितेन्द्र के घर उसका भाई संजीव श्रीवास पहुंचा। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तब वह पड़ोसी की छत के रास्ते घर में पहुंचा। घर में अंदर का कमरा भी बंद था। इस पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देख कर दहल गया। घर में एक कमरे में अनीता जबकि दूसरे में अंशुल तख्त पर बेजान पड़ा था और जितेन्द्र का शव कमरे में फंदे पर लटक रहा था। अनीता व अंशुल के गले घोंटे गए थे। सूचना मिलने पर आसपड़ोस की भीड़ एकत्र हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना स्थल की स्थिति देखने से स्पष्ट था कि जितेन्द्र ने ही अपनी पत्नी व बेटे की गला घोंंट कर हत्या कर स्वयं आत्महत्या कर पूरे परिवार का सफाया कर दिया। सूत्रों की मानें तो जितेन्द्र कुछ समय से मानसिक तनाव में था। सम्भवत: इसी तनाव के चलते उसने पत्नी व बच्चे की हत्या कर स्वयं आत्महत्या कर ली।
