झांसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश में चलाए जा रहे आजादी मेरा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत गोष्ठी में कांग्रेस जनों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीराम कुशवाहा के संयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया।

इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम गोपाल शास्त्री, बाबू कालिका प्रसाद अग्रवाल, श्री कुंज बिहारी लाल शिवानी एवं श्री शिखर चंद जैन के परिवार के सदस्यों श्री राम नरेश त्रिवेदी, श्री राम प्रकाश अग्रवाल, श्री संजय शिवानी एवं श्री केतन जैन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीराम कुशवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष श्रीमती नीता अग्रवाल, श्री अमीरचंद आर्य, श्री अनिल रिछारिया, श्री मुकुट बिहारी मिश्रा, कुणाल सूरी ने माल्यार्पण एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

इस मौके पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन श्री राम नरेश त्रिवेदी जी ने स्वतंत्र संग्राम एवं स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि नई पीढ़ी को देश की आजादी के लिए स्वतंत्र संग्राम सेनानियों द्वारा किए गए संघर्ष और बलिदान से अवगत करा कर राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना चाहिए ताकि वह अपने पूर्वजों द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकें।

स्वतंत्र संग्राम सेनानी बाबू कालिका प्रसाद जी के सुपुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राम प्रकाश अग्रवाल जी ने बताया कि उन्हें उनके पिताजी देश की आजादी के आंदोलन की घटनाओं को सुनाते थे।उन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के बारे में भी बाबूजी से सुना और वह आज भी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान को बनाए रखने के लिए प्रयासरत और समय-समय पर झांसी में उनसे संबंधित कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इसकी प्रेरणा उन्हें अपने पिता जी से मिली। श्री संजय शिवानी एवं श्री केतन जैन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम के संयोजक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीराम कुशवाहा ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद आज हमें पुनः अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने की आवश्यकता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को आजादी दिलाई और उन्होंने भारत को एक शक्तिशाली और भाईचारे, एकता का देश बनाने वाला सपना देखा था। लेकिन कुछ विघटन वाली ताकतें देश की एकता को तोड़ने की नाकाम कोशिश करती रहती हैं। आज आवश्यकता है कि हम सब अपने स्वतंत्र सेनानियों के कार्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सांप्रदायिक सद्भाव, समानता और समाज के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करें। भारत जैसे विश्व के सबसे विशाल लोकतांत्रिक राष्ट्र की छवि को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए समाज विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीमती नीता अग्रवाल ने कहा कि हम सब झांसी वासी स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि झांसी से वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क्रांति का उद्घोष किया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और देश की आजादी के आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

इस अवसर पर गोष्टी का संचालन आमिर चंद्र आर्य ने और आभार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुणाल सूरी ने व्यक्त करते हुए बताया कि इसी श्रंखला में कल दिनांक 12 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे युवा कांग्रेस के तत्वाधान में शहर कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।