Oplus_131072

डॉ एम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन अभियंता दिवस के रूप में मनाया

झांसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंजीनियर एसोसिएशन झांसी मंडल के तत्वाधान में सर मोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन अभियंता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इं. एन के मिश्रा वरिष्ठ विद्युत अभियंता (टीआरएस) तथा विशिष्ट अतिथि इं. टी आर दोहरे व इं. एस के सेवरा रहे। फ़िल्म कलाकार श्री आरिफ शहड़ोली विशेष आगंतुक के रूप में उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि द्वारा विश्वेस्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसमें झांसी मंडल के विभिन्न विभागों के करीब 150 अभियंताओं ने भागीदारी की तथा उपस्थित महिला अभियंताओं को मंच द्वारा सम्मानित भी किया गया ।

प्रारम्भ में इं. सुधीर गुप्ता द्वारा संस्था के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रेल अभियंताओं को पहले चार्जमेन, फोरमैन, पीडब्लूआई, आईओडब्लू, ड्राफ्ट्समैन आदि नाम से जाना जाता था। हमारी पूर्व संस्था डीयर के माध्यम से पदनाम परिवर्तित होकर इंजीनियर पदनाम मिला । प्रथम श्रेणी का पास जेई को प्राप्त नहीं था उसे दिलाया गया । ग्रेड पे तथा पदोन्नति अवसरों में विस्तार का कार्य रेल अभियंता संघ द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया की रेल अभियंताओं को ग्रुप भी दिलाए जाने के लिए संघर्ष अभी जारी है तथा ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर फेडरेशन तथा उसकी संबद्ध सभी जोनल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन तथा प्रोडक्शन यूनिट अभियंता संघ द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं ।

मुख्य अतिथि द्वारा रेल अभियंताओं का मार्गदर्शन किया गया तथा उनकी न्यायोचित मांगों के समर्थन में और अधिक प्रयास किए जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि रेल अभियंता विगत 25 -30 साल से ग्रुप बी की लड़ाई लड़ रहे हैं जोकि उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था ।

इस अवसर पर अभियंताओं द्वारा प्रस्तुति गायन, काव्य पाठ आदि किया गया, अतिथियों द्वारा स्मारिका सोवेनियर का विमोचन भी किया गया। साथ ही
लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया। अगले अभियंता दिवस से पूर्व सेवा निवृत्त होने वाले एन सी आर ई ए के अध्यक्ष इं ए के त्यागी, इं मनोज गुप्ता, इं राधेश्याम, इं एस के गुप्ता को अभियंता भूषण से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन इं राहुल दुबे व इं मधुर पांडे द्वारा किया गया। इं सुनील यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान इं अंजनी कुशवाहा, इं विजय साहू, इं राजेश गुप्ता, इं अशोक रावत, इं बीके बांदिल, इं केके यादव, इं राजेन्द्र जाधव, इं संतोष गुप्ता, इं सेनापति, इं आनंद वर्मा, इं अनुराग सक्सेना, इं उदय रजक आदि ने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में भाग लिया ।