झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय बुंदेलखंड राष्ट्रीय पुस्तक मेला और अखिल भारतीय शिविर का शुभारंभ 15 मार्च को 12 बजे होगा। उद्घाटन समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित हिंदी विभाग में आयोजित किया जाएगा। पुस्तक मेला का उद्घाटन झांसी – ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा करेंगे।  मुख्य अतिथि के तौर पर झांसी के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे मौजूद रहेंगे।

समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष और प्रसिद्ध गज़लकार प्रो. वशिष्ठ अनूप शामिल होंगे। प्रसिद्ध साहित्यकार महेश कटारे बीज वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय करेंगे।  मेला संयोजक प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि पुस्तक मेला में 60 से अधिक प्रकाशक शामिल होंगे।

इस मेले में मुख्य तौर पर राजकमल प्रकाशन, यश पब्लिकेशन, कौशल प्रकाशन, हिंदी युग्म, नवशीला प्रकाशन, साहित्य भूमि, लिट्रेचर लैंड, नवशीला प्रकाशन, सामायिक प्रकाशन, प्रगतिशील प्रकाशन शामिल होंगे। लेखक से मिलिए कार्यक्रम में साहित्य लेखन पर महेश कटारे और कविता लेखन पर वशिष्ठ अनूप युवाओं से वार्ता करेंगे। इसके बाद ओपन माइक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।