झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर बने द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में एक यात्री ठंड से कांप रहा था। जिसे ड्यूटी पर तैनात हेड टी सी उमर खान ने देखा। हालत देख कर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना Dy. SS (वाणिज्य) देकर डाक्टर को बुलाया।

चिकित्सक से यात्री का इलाज कराया। इसके बाद सर्दी से बचाव के लिए उस यात्री को कंबल दिया जिससे उनकी सर्दी से जान बच सकी। इस कार्य को देखकर यात्रियों ने RPF सहित सभी रेल कर्मियों के कार्य की प्रशंसा की।