झांसी। रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं. 02575/02576 हैदराबाद -गोरखपुर सुपरफास्ट ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ी की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ी सं. 02575/02576 हैदराबाद -गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकाल विशेष –
हैदराबाद से – 02575, प्रत्येक शुक्रवार 14 से 28 अक्टूबर तक = 03 फेरे
गोरखपुर से – 02576, प्रत्येक रविवार 16 से 30 अक्टूबर तक = 03 फेरे

दादर-बलिया व दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ियों के समय में संशोधन 
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि गाड़ी सं. 01025 दादर-बलिया एवं 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ियों के दादर स्टेशन पर समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

क्रं.सं. गाड़ी सं. एवं नाम संशोधित प्रस्थान समय तिथि से प्रभावी
1 01027 दादर -गोरखपुर (सप्ताह में 04 दिन) दादर से 1405 बजे (14.15 बजे के स्थान पर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.10.22
2 01025 दादर -बलिया (सप्ताह में 03 दिन) दादर से 1405 बजे (14.15 बजे के स्थान पर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.10.22