स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया बालिका कबड्डी टूर्नामेंट
झांसी। श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर परिसर में प्रयास सभी के लिए संस्था द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती ( राष्ट्रीय युवा दिवस ) की पूर्व संध्या पर महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की बालिकाओं के बीच आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में बालिकाओं की टीमों ने प्रतिभाग किया।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच महारानी लक्ष्मीबाई व वीरांगना झलकारी बाई टीमों के बीच हुआ । आयोजित मैच में खिलाड़ियों का परिचय बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री प्रभात कुमार सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, प्रयास संस्था के अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ओझा ने प्राप्त किया । सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों के द्वारा सामूहिक वन्दे मातरम् गायन कर फाइनल मैच प्रारम्भ हुआ। मैच में महारानी लक्ष्मीबाई टीम ने वीरांगना झलकारी बाई टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ।

अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। प्रयास संस्था द्वारा विजेता टीम एवं रनरअप टीम को विजेता और उपविजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । टूर्नामेंट में निर्णायक के रूप में प्रदीप सिंह चौहान एवं दिव्या पाल रही । निर्णायक एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन राम कुमार लोहिया ने एवं आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ओझा ने व्यक्त किया । टूर्नामेंट में सुंदर ग्वाला, ब्रिज बिहारी पटेरिया, दीपेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, राजेश राय, सुधीर खरे, कुलदीप सिंहल, दीपक साहू, अनिल व्यास, राजकुमार सेन उपस्थित रहे ।