झांसी। सीपरी बाजार स्थित हीरोज ग्राउंड में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस पर विराजमान कथा वाचक मदन मोहनदास महाराज ने पूतना वध, कालिया नाग वध, केसी वध, गोवर्धन महात्म, सकतासुर वध का वर्णन करते हुए श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सुन्दर बखान किया।
मदन मोहनदास महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के साथ नंद उत्सव कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि अनेकानेक भक्तों ने भक्ति कर भगवान को अपने वश में किया है। भगवान भी सदैव अपने भक्तो का मान रखते है। भगवान अपना अनादर तो सहन कर लेते है लेकिन भक्त का नही। कथावाचक मदन मोहनदास महाराज ने भगवान के धनवंतरी के भजनों की सुन्दर प्रस्तुति दी, जिस पर श्रोणागण भक्तों ने नृत्य करते हुए भागवत कथा का आनन्द लिया।

इस अवसर पर मुख यजमान अर्चना प्रमोद द्विवेदी, नंदकिशोर, राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया, रामकुमार शुक्ला, अनिल कुमार, प्रसांत, प्रसून तिवारी, कपूर प्पपन, गोल्डी, मनोज मिश्र, वंदना अवस्थी, सर्वेश, संजय, जितेंद्र, बबलू, श्रीराम बिलगइया, कन्हैया कपूर आदि उपस्थित रहे।