झांसी। उमरे के झांसी मण्डल अंतर्गत मानिकपुर-डभारो के बीच विगत दिवस गाड़ी क्रमांक २२१३० तुलसी एक्सप्रेस में तैनात कोच कण्डक्टर की सतर्कता से एस-१२ कोच आग की चपेट मेंं आने से बच गया। इस घटना के कारण गाड़ी मानिकपुर स्टेशन पर लगभग एक घण्टा खड़ी रही।
बताया गया है कि गाड़ी क्रमांक २२१३० तुलसी एक्सप्रेस झांसी की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में रात लगभग ८.२५ बजे एस-१२ के कोच के टयलेट से धुआं निकलते दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलने पर कोच कण्डक्टर एसके अग्रवाल ने सतर्कता का परिचय देेते हुए कोच का टयलेट खोल कर देखा तो वहां एक कपड़ा जलते दिखाई दिया। कोच कण्डक्टर ने इसकी सूचना कण्ट्रोल रूम को दी और अपने प्रयासों से आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कुछ ही समय में आग बुझ गयी। इसके बाद गाड़ी को मानिकपुर स्टेशन पर रोक कर कोच के टायलेट का गहन निरीक्षण किया गया। यात्रियों का कहना था कि यदि समय रहते आग नहीं बुझायी जाती तो आग बढ़ कर खतरनाक रूप ले सकती थी। चेकिंग के बाद गाड़ी को झांसी के लिए रवाना किया गया।